माही की गूंज, अलीराजपुर
झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर ने कट्ठीवाडा विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम बडी सर्दी के लीलउमरी फलिया में 63 केवीए के ट्रॉसफार्मर का शुभारंभ किया। इस अवसर जनपद पंचायत कट्ठीवाडा अध्यक्ष श्रीमती शरमी पचाया, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, पूर्व जनपद अध्यक्ष भदू पचाया सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।