माही की गूंज, आम्बुआ।
मां भगवती नौ दुर्गा की आराधना पूजा का नव दिवसीय अनुष्ठान 2 अप्रैल आज पहली नवरात्रि से शुभारंभ हो रहा है जो कि 9 दिनों तक अनवरत चलता रहेगा। आम्बुआ में अंबे माता मंदिर टेकरी वाली तथा हथिनेश्वर महादेव प्रांगण में विराजित अंबे माता मंदिरों में सुबह-शाम महा आरती की जाकर माता की आराधना की जाएगी। मंदिरों के आत्माराम भूरिया तथा शंकर लाल पारीख ने बताया कि, मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना प्रारंभ हो जाता है प्रतिदिन सुबह 8 बजे तथा शाम 8 बजे आरती की जाना है तथा माता जी की पूजा आराधना क्रम दिन भर चलता रहेगा। नवे दिन नौ देवियों की प्रसन्नता हेतु हवन यज्ञ किया जाएगा चेत्र नवरात्रि तप आराधना हेतु विशेष माना गया है, इसमें उपवास तथा पूजा का फल कई गुना अधिक माता रानी देती है।