![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5fa5403ee4306_WhatsApp Image 2020-11-06 at 17.47.25_compressed.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिन की जनपद पंचायत उदयगढ इकाई द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कोविड -19 से बचाव संबंधित सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को भी कोरोना से बचाव संबंधित उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर समूह से जुडी महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने तथा थोडे-थोडे समय में हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से साफ करने संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिन के ब्लॉक समन्वयक विजय सोनी, सदस्य सुश्री नीना राठौर, दिने वसुनिया, आपरेटर अनिल मुजाल्दा, सीआरपी श्रीमती रेखा मुवैल सहित विभिन्न ग्रामों की समूह से जुडी महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर सभी को कोराना संक्रमण से बचाव और सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जागरूक किया गया।