![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/647545e237969_Picsart_23-05-30_06-05-52-447.jpg)
भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बघेल ओर जिलाध्यक्ष मंडलोई ने कार्यक्रम को सफल बनाने की कि अपील
माही की गूंज, अलीराजपुर।
अलीराजपुर जिले के आम्बूआ की धरती पर वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी। कल 1 जून को सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ओर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया कि, आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर राणा पूंजा भील की मूर्ति आम्बूआ जैसे छोटे से गांव मे स्थापित की जा रही है। जिसके साक्षी हजारो सर्व आदिवासी समाज के यूवा बुजूर्ग महिलाए बहने बनेगी। ये कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा। जिसमे आदिवासी समाज के गुरू भवर लाल परमार, भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल निनामा सहित अन्य आदिवासी समाज के वक्ता इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम मे मूख्य रूप से आदिवासी समाज के प्रखर गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा ग्रूप अपने आदिवासी गीतो की प्रस्तुति देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया कि, कार्यक्रम मे गूजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने सर्व आदिवासी समाज के यूवाओ बुजुर्गो महिलाओ बहनो से अपील करते हुए कहा है कि, ये ऐतिहासिक कार्यक्रम समाज के महान क्रांतिकारी वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील के गाता स्थापना का है। इसमे सभी को आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ये समाज का कार्यक्रम है कोई राजनेतिक कार्यक्रम नही है। इसीलिए 1 जून को आम्बूआ की धरती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए।