![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/634385769b01e_IMG-20221010-WA0001_copy_650x400_1.jpg)
माही की गूंज, आम्बुआ।
इस्लामी मजहब के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के पैदाइशी तारीख की खुशी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जाती है। इस्लाम को मानने वाले अपने पैगंबर का जन्म दिन प्रतिवर्ष शान के साथ मनाते हैं। आम्बुआ में भी मुस्लिम जमात ने 9 अक्टूबर को मस्जिद से जुलुस निकाला।
पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा की यौमे पैदाइशी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की खुशी में आम्बुआ मुस्लिम जमात ने मस्जिद से एक विशाल जुलूस मजहबी नारों के साथ निकाला, जिसमें समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस मस्जिद प्रांगण से निकालकर कस्बे में घूमता हुआ पुनः मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ। रात्रि में मौलाना द्वारा पैगम्बर की शान में तथा इस्लाम धर्म से संबंधित तकरीर (प्रवचन) सुनाई गई। छोटे बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वालों को इनाम दिया गया तथा चॉकलेट मिठाई बांटी गई।