
थाने पर आकर जमानत की प्रक्रिया पूरी की
माही की गूंज बदनावर/ पेटलावद
पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंगार एवं 32 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के अंतर्गत रविवार को दर्ज प्रकरण में दोपहर बाद, सिंगार एवं कार्यकर्ता बदनावर पुलिस थाने पर पहुंचे तथा भारी गहमागहमी के बाद जमानत संबंधी प्रक्रिया पूरी करवाई। गौरतलब है कि, शनिवार को सिंगार एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने बदनावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य पश्चिम क्षेत्र के कई गांवो का भ्रमण किया था।
इस बारे में पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव समर्थक धर्मेंद्रसिंह नाथावत ने लिखित आवेदन दिया था। जिसमें बताया था कि, विधायक सिंगार व अन्य लोग अपने वाहनों से 6 जून की सुबह आए और क्षेत्र का भ्रमण किया। जबकि 27 मई को धारा 144 के अंतर्गत संपूर्ण गतिविधियों के लिए एक सीमा निर्धारित की गई है। इन आरोपियों ने बिना मास्क लगाए व बिना अनुमति के आम जनता के साथ रैली की है। यह कृत्य संबंधित धाराओं का उल्लंघन पाया जाने से प्रकरण दर्ज किया जाए। आवेदन में यह भी बताया गया था कि, इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो इनके हौसले बुलंद होंगे और आगे भी यह लोग इसी तरह कार्रवाई करेंगे। आवेदन की जांच कर प्रकरण दर्ज किया गया, केस दर्ज होने का पता चलने पर सिंगार व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुलिस थाने पर पहुंचे। जहां सड़क पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
उमंग सिंगार ने पत्रकारों से कहा कि, कल के दिन ही भाजपा शासन के दौरान मंदसौर में किसानों पर गोली कांड हुआ था। मैं यहां किसानों व मजदूरों से मिलने आया था, ग्राम करणपुरा में किसानों के लिए कार्यक्रम था, हम किसान व मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा के दबाने से कांग्रेस कार्यकर्ता दबने वाले नहीं है, जो लोग अभी पाला बदलकर भाजपा में गए हैं वही दादागिरी कर रहे हैं। लॉकडाउन में भी भाजपा के लोग खुलेआम घूम रहे थे किंतु प्रशासन को यह लोग दिखाई नहीं दिए। उप चुनाव में भी कांग्रेस की जीत तय है, अब दादागिरी करने वालों के दिन लद गए है, हम पूरी ताकत से चुनाव में भाजपा का मुकाबला करेंगे। बाद में सिंगार व अन्य कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर न्यायालय में पेशी पर उपस्थित होने के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर एसडीओपी जयंत सिंह राठौर, बदनावर टीआई सीबी सिंह एवं कानवन टीआई कमलसिंह गहलोत के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स में बुलाया गया था। मौके पर मौजूद कार्यकर्ता जमानत पर छूटने के बाद रवाना हुए। उक्त मामले में पूर्व वन मंत्री मध्यप्रदेश उमंग सिंगार के साथ ही प्रदेश कांग्रेस सचिव गोविंद पाटीदार, पूर्व नप अध्यक्ष अभिषेक मोदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, निरंजनसिंह पवार, सुनील सांखला, कैलाश गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, जितेंद्र कटारिया, सुनील सांखला,राकेश सांखला, राधेश्याम मूवेल, साजिद खान, अश्विन पाटीदार, मनीष बोकडिया, आशीष भाकर, अशोक डावर, तरुण पटेल, ईश्वरसिंह धानियाखेड़ी, दिलीप पाटीदार, महिपालसिंह पवार, कृष्णा पवार, चेतनसिंह राठौर, नीलेश वैष्णव, संदीप चौधरी, बाबूलाल भाटी, कैलाश भैंसोला, श्रीराम नागर, कचरू सलीत्रा, धनपालसिंह शक्तावत, भेरूलाल वसुनिया, बालमुकुंद पटेल, मांगू सरपंच, धारसीखेड़ा समेत अन्य 20- 25 व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में एसआई राहुलसिंह चौहान तफ्तीश कर रहे हैं।