खजराना के गणेश, जगन्नाथ भगवान, श्रीनाथजी सहीत महाकांल व अघोरी स्वरूप ने मोहा मन
माही की गूंज, अमझेरा।
सावन के आखरी सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का एक से बढ़कर एक श्रंगार किये गये। वहीं रूद्राभिषेक, भजन संध्या व रूद्राक्ष वितरण आदि के साथ श्रद्धालु दिन भर से लेकर देर रात्रि तक शिवभक्ति में डुबे रहे। यहॉ के राजाधिराज श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में अघोरी स्वरूप, जयेश्वर महादेव मंदिर में श्रीनाथजी, गंगेश्वर महादेव मंदिर में खजराना के श्री गणेशजी, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ, वरदेश्वर में महाकांल, सिद्धनाथ में अर्द्धनारेश्वर सहीत रत्नेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का आकर्षक व मनमोहक श्रंगार किया गया जिन्हे श्रद्धालुजन निहारते रह गये। इस मौके पर विशेष आरती एवं महाप्रसादी फलाहारी खिचड़ी, खीर, दुध आदि का वितरण किया गया। वहीं पशुपतिनाथ मंदिर में पांच हजार पांच सौ अभिमंत्रित रूद्राक्षों का वितरण किया गया एवं आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार जनक रामायणी के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई।