केन्द्रीय व राज्य गाइड लाईन का पालन प्रत्येक जिले में अलग-अलग क्यो? का सवाल किया सरकार से
माही की गूंज, अलीराजपुर
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के महामारी के साथ प्रदेश में ही हर एक जिले में अलग-अलग अपनी राग और अपनी ढपली बजाकर जिला प्रशासन लाॅकडाउन या एहतियात के नाम पर बंद को लेकर अलग-अलग व्यवस्थाए प्रदेश व केन्द्रीय गाइडलाईन के भी प्रथक जाकर बाजार को बंद करने व आम जन के साथ व्यापारीयो को परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर अलीराजपुर में आज आपदा प्रबंधक समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें राज्य शासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था जो की भोपाल, इन्दौर जहा कोरोना माहमारी प्रदेश में चरम पर है वहा पर मार्केट को खोले जाने की परमिशन दी जा रही है। वही आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर में राखी के समय भी त्यौहार के चलते छुट नही देने व 2 बजे तक ही बाजार को खुल्ला रखने के आदेश के साथ स्थानीय जिला प्रशासन आम लोगो के साथ व्यापारीयो को भी परेशान कर रहा है जिसको लेकर आज अलीराजपुर में हुई आपदा प्रबंधक समिति का बहिष्कार पुर्व केन्द्रीय मंत्री व झाबुआ विधयक कान्तिलाल भूरिया जिलाध्यक्ष महेश पटेल के साथ जिले के विधायक ने बहिष्कार कर मीडिया को केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की गाइडलाईन को जिला प्रशासन ने प्रदेश में अलग-अलग तरिके से आदेश जारी कर आम लोगो को परेशान किया जा रहा है की बात आपदा प्रबंधक समिति का बहिष्कार कर कांग्रेस के नेताओ ने कही।