Contact Info
सौ हितग्राही उज्ज्वला योजना अंतर्गत हुए लाभान्वित
माही की गूंज, जोबट।
स्थानीय कृषि मंडी प्रागण में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 0.2 के 100 हितग्राहियों को गेस सिलेंडर एव गैस की टंकी का वितरण किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एव भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि, गरीब महिलाओं के आंसू पोंछने का काम किसी सरकार ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजापा की सरकार है। जिन्होंने उज्जवला योजना बनाकर करोड़ो गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस लनेक्शन दिया। इस योजना को प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया।
आज के इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमिला चौहान, तहसीलदार आलोक वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिलाउपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, मार्केटिंग अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, मण्डल महामंत्री राकेश राठौड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शुश्री रसीदा शेख, पार्षद अमृतलाल राठौड़ आदि कार्यकर्तागण उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल जैन ने किया एव आभार विजय गैस एजेंसी की संचालिका श्रीमति रानीसिंह ने माना।