Contact Info
टंटिया मामा के शहादत दिवस पर दी श्रधांजली
माही की गूंज, चं. शे. आजाद नगर
आदिवासी महानायक टंटिया भील मामा की 131 वे शहादत दिवस के अवसर पर जयस सगंठन चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) ने श्रधांजली अर्पित की। साथ ही आदिवासी समाज के महानायक टंटिया भील ने अधिकार के लिए जो लडाई लडी उसे सदैव याद किया जाएगा। उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज का कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रविन्द्र वाखला, भारत हिहोर, अजय डावर, भुरिया डावर आदि मौजूद थे।