Contact Info
पुलिस कर्मियों को धूप से बचाने के लिए टेंट संचालक के लगाए टेंट
माही की गूंज, बड़वानी
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भारत टेंट हाउस के संचालक अरशद शेख (मोनू) व शाहिद शेख (बंटी) ने निःशुल्क टेंट की व्यवस्था की है। टेंट व्यवसायी श्री शेख ने बताया कि, प्रशासन द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू के चलते शहर के प्रमुख चैराहों पर पुलिसकर्मी भर धूप मे अपनी सेवाएं दे रही है। उनकी सुविधा की दृष्टि से प्रमुख चैराहों पर टेंट लगाए है। इनके द्वारा पिछले वर्ष भी लॉक डाउन के दौरान निःशुल्क टेंट और पानी की व्यवस्था की थी। भारत टेंट हाउस के संचालक की उक्त पहल पर पुलिस विभाग ने आभार जताया वहीं नगर मे इस काम की प्रशंसा हो रही है।