Contact Info
कुप का निर्माण पुर्ण हुए बित गए तीन वर्ष अब तक शेष राशि का नहीं हुआ भुगतान
हितग्राही ने जन सुनवाई मे शिकायत कर की राशि की मांग
माही की गूंज, उदयगढ़।
उदयगढ़ जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटडा के ग्राम छोटी कदवाल मे शासन की कपिलधारा कुप निर्माण योजना अन्तर्गत मुकामसिह पिता केजिया के नाम पंचायत की अनुसंशा पर जनपद उदयगढ से कुप निर्माण के लिए वर्ष 2020-21 मे 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। उक्त स्वीकृत राशि मे एक लाख रुपया हितग्राही के खाते मे तथा एक लाख रुपया कुप निर्माण मे मजदुरी करने वाले मजदूर के खातो मे सीधे भुगतान करने के नियम थे। किन्तु हितग्राही मुकामसिह ने कुप स्वीकृत के बाद ही अपनी खेती किसानी करने के उद्देश्य से कपिल धारा कुप का निर्माण कर दिया। कुप निर्माण पुर्ण हो चुका का फोटो आदि सभी प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत सहित जनपद स्तर की सभी शासकीय स्तर की औपचारिकता भी पुर्ण की गई।ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान समय पर हो सके और हितग्राही बाजार से खरीदी गई सामग्री का भुगतान सहित मजदुरी का भुगतान भी मजदूरो को समय पर मील सके। किन्तु अब तीन वर्ष बीत चुके है, वहीं हितग्राही मुकामसिह के खाते मे मात्र 72 हजार रुपए की राशि का ही जमा की गई। शेष राशि का भुगतान आज तक नही किया जा रहा है। जिससे मुकामसिह बाजार से कुप निर्माण के लिए उधार सामग्री के भुगतान सहित मजदुरो का मजदुरी की राशि भी अदा नही कर पा रहा है। जिसको लेकर हितग्राही काफी परेशान है। जबकि शेष राशि भुगतान को लेकर वह कई बार ग्राम पंचायत व जनपद उदयगढ के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गया है, पर भुगतान नही दिया जा रहा है। जिस पर हितग्राही ने काफी परेशान होकर आखिर 13 जून 2023 मंगलवार को जिला कलेक्टर अलिराजपुर पहुचकर जनसुनवाई मे आवेदन प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाकर शेष राशि की भुगतान की माग की।
इस प्रकार के उदयगढ जनपद के अन्तर्गत कई हितग्राही अपने शेष भुगतान को लेकर काफी परेशान है। जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिह को चाहिए कि, इस सबंध मे निष्पक्ष जांच करवा कर वर्षो से जमे मनरेगा कर्मचारी अधिकारी पर कार्यवाही कर पिडित हितग्राहीयो को समय पर योजना का लाभ दिलाए।