Thursday, 30 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

शिव मंदिर पर आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव | अतिथियों की दिवाली बिना वेतन वाली | चोरो का आतंक: खेत पर पानी पिलाने वाले विद्युत पम्प हुआ चोरी | सड़क नहीं पूरा सिस्टम ढह रहा है....! | ग्राम में निकला विशाल पथ संचलन, शताब्दी वर्ष पर दिखा विशेष उत्साह | राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास |

सांसद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक हुई संपन्न
06, Mar 2021 4 years ago

image

बिना मास्क के बाजार में घुमने वालों पर चालानी कार्रवाई कर वितरित करेंगे मास्क
माही की गूंज, अलीराजपुर
     कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सांसद झाबुआ-रतलाम क्षेत्र गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टु शहगल, एसडीएम जोबट श्यामबीर सिंह, एसडीएम सोंडवा देवकीनंदन सिंह, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष रितेश डावर, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि जोबट नारायण चौहान, विधायक प्रतिनिधि अलीराजपुर रखुर्शीद अली दीवान, कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम राठौर, समिति सदस्य दीपक दीक्षित, रिकेश तंवर, किशोर शाह, रेमसिंह डूडवे, संजय मांझी सहित अन्य सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 
     बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति और उससे बचाव हेतु किए जा रहे प्रबंधों तथा प्रयासों से अवगत कराया। जिले में बगैर मास्क और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई संबंधित चर्चा के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वानुमति से निर्णय लिया कि, आगामी 2-3 दिनों तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके बाद बिना मास्क के बाजार में घुमने वालों पर दण्ड स्वरूप न्यूनतम 50 रूपए की चालानी कार्रवाई करते हुए संबंधित को मास्क उपलब्ध कराया जाए। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि, विगत वर्ष की भांति जिले में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले भगौरिया पर्व एवं महाशिवरात्रि मेलो का आयोजन परम्परांगत रूप से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार का पालन करते हुए किए जाए। उक्त आयोजनों के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेन्सींग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिचित हो। बैठक में अवगत कराया गया कि, ग्राम ककराना में हाट बाजार के दिन आने-जाने वालों की कोरोना जांच नियमित रूप से की जा रही है। बैठक में 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन एवं 45-59 वर्ष की आयु वर्ग के जिन्हे गंभीर बिमारी है, को कोरोना वेक्सीनेन की वर्तमान प्रगति और आने वाले दिनों में टीकाकरण सत्र की रूपरेखा से अवगत कराया गया। उक्त के संबंध में बताया गया कि, जिला चिकित्सालय के साथ आगामी एक सप्ताह पश्चात सीएचसी, उसके अगले सप्ताह से पीएचसी स्तर पर कोरोना वेक्सीनेन कार्य प्रारंभ होना है। इसके लिए बूथ स्तर के 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। उक्त चिन्हांकन प्रक्रिया पचात प्राप्त दिशा निर्देशानुसार टीकाकरण प्रारंभ होगा।
     बैठक में सांसद श्री डामोर ने आह्वान किया गया कि, जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वैच्छा से उक्त टीके की राशी 250 रूपये भुगतान करना चाहता है तो उक्त राशि को रोगी कल्याण समिति में जमा की जाए।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |