माही की गूंज, अलीराजपुर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र. शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत चुनाव अप्रभावित 33 जिलों में 1359 करोड रूपए की लागत से निर्मित 4 हजार 120 किमी लंबाई की 12 हजार 960 सडकों का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। जिले में दुर्गम वन क्षेत्र में बनी खोडआम्बा से जलसिंधी की साढे 3 किमी सडक का हुआ लोकार्पण हुआ, जिले में एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन, ग्राम पंचायत आंकडिया प्रधान तेरसिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण ने उक्त कार्यक्रम को देखा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से अलीराजपुर जिले में भी सडकों का लोकार्पण हुआ जिसमें जिले के दूरस्थ दुर्गम वन क्षेत्र में नर्मदा तट स्थित बसे ग्राम खोडआम्बा से जलसिंधी तक करीब साढे तीन किमी सडक का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत सुदूर संपर्क सडक के तहत हुआ है। उल्लेखनीय है कि, वन क्षेत्र होने से इस सडक निर्माण हेतु वन विभाग की विष अनुमति ली गई। वन क्षेत्र के उचे-नीचे पहाडों को काटकर इस सडक का निर्माण हुआ। इस सडक निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन सुलभ हुआ है। वहीं ग्रामीणांं की रोजमर्रा की परेानियां दूर होने लगी है। सडक नहीं होने से स्वीकृति प्राप्त प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण नहीं हो पा रहा था। सडक निर्माण होते ही इन आवासों का निर्माण प्रारंभ हो गया है। ग्राम खोडआम्बा से जलसिंधी तक निर्मित हुई इस सडक से ग्राम विकास के कार्यों को भी गति मिल रही है।