माही की गूंज, अलीराजपुर
विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने नगर के राठौर समाज के युवा सदस्य और व्यवसायी श्याम सुंदर राठौर सेंडी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया। बोरखड स्थित विधायक कार्यालय पर आज विधायक पटेल ने राठौड को नियुक्ति पत्र सौंपा।
सौंपे गए नियुक्ति पत्र में बताया गया कि, श्याम सुंदर राठौर सेंडी को आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की दृष्टि से जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और कृषि उपज मंडी अंतर्गत आलीराजपुर से संबंधित क्षेत्रवासियों की समस्याओं और विभाग अंतर्गत योजनाओं के लाभ दिलाए जाने और विकास कार्यो की प्रगति की और अग्रसर करने हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हुं।
राठौर के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, खुर्शीद अली दिवान, सानी मकरानी, यतेंद्रसिंह भाटी, राजेंद्र टवली, तेजु सोनी, जुनैद कुरैशी, सलमान मकरानी आदि कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं दी।