![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65ec7501db420_IMG-20240309-WA0069.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
पुलिस चौकी छकतला थाना बखतगढ पुलिस को अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर छकतला पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु घेराबन्दी करते हुये ग्राम किलोडा मे नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम को उमराली तरफ से लोडिंग रिक्शा आते दिखा, जिसे रूकवाकर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी पर वाहन में अवैध शराब की पेटीयॉं परिवहन कर ले जाते हुये पाई गई। वाहन चालक दिपक पिता भगवानिया वास्केल निवासी ग्राम किलोडा से शराब परिवहन के संबंध में वेध दस्तावेज के संबंध में पूछा गया। उसके पास नहीं पाये जानें पर घटनास्थल से पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफतार कर वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 39/204, पंजीबद्ध कर 112 लीटर अवैध शराब रिक्शा समेत जप्त किया गया। उक्त अवैध शराब की धरपकड की कार्यवाही थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक सोनू सितोले के नेतृत्व में चौकी प्रभारी छकतला उनि मोहन डावर, प्रआर दीपक, आर धर्मेन्द्र, आर दिनेश रावत एवं आर दिनेश मसानिया का सराहनीय योगदान रहा है।