माही की गूंज, अलीराजपुर।
आरोपी गोविन्द पिता रोकडिया जो कि थाना आजादनगर मे बलात्कार के दर्ज अपराध में वांछित आरोपी होकर आरोपी को गिरफ्तार कर आजादनगर पुलिस के द्वारा इसे न्यायालय जोबट पेश किया गया, जहां से न्यायालय के द्वारा आरोपी को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर जोबट जेल भेजा गया था। जोबट जेल मे निरूद्ध होनें के दौरान इसका स्वास्थ्य खराब होनें से जोबट चिकित्सालय मे उपचार के लिये ले जाया गया, जहां से इसे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय मे ईलाज के दौरान दिनांक 31 दिसम्बर 2022 की दरम्यानी रात्रि मे आरोपी गोविन्द फरार हो गया। उक्त फरार होनें की घटना पर थाना अलीराजपुर में फरार आरोपी गोविन्द के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया।
जिला चिकित्सालय अलीराजपुर से फरार आरोपी गोविन्द की गिरफतारी सुनिश्चित करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर एवं अनुविभागीय अधिकारी जोबट नीरज नामदेव के मार्गनिर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक वीरेन्द्र अनारे के नेतृत्व में गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घटना दिनांक से खोजा जा रहा था, इसी दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी गेंदागांव मोरबी गुजरात मे है, इस पर पुलिस टीम के द्वारा मोरबी मे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर 4 जनवरी को न्यायालय अलीराजपुर मे पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
जिला जेल अलीराजपुर मे ईलाज के दौरान फरार हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के उप निरीक्षक वीरेन्द्र अनारे, सउनि फारूख खान, प्रआर रोहितदास, प्रआर करम अजनार, प्रआर दिलीप सायबर सेल का योगदान रहा।