![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5ecb3c8150baf_WhatsApp Image 2020-05-25 at 08.26.50_compressed.jpg)
माही की गूंज , धार
सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में वृत्त बदनावर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदनावर टीम ने आरोपी को दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी11 4392 से 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वही इसके पूर्व भी एक अन्य प्रकरण में वृत्त धार की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लबरावदा फाटा के पास से आरोपी को 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं वाहन का मूल्य 44 हजार रुपये है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.एस मीणा एवं आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, की टीम द्वारा की गई