Wednesday, 30 ,October 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल | ढोलखारा तालाब में अज्ञात युवक की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी | बिजली गिरने से बालक की हुई मौत | अचानक बदला मौसम युवक की मौत लेकर आया, बिजली गिरने से युवक की हुई मौत | बाईक दुर्घटना में 1 की मौत 1 गम्भीर | शांतिलाल पडियार के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल स्टाफ ने दी विदाई | गांधी जयंती पर विकास खंड अधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश | माही की गूंज के स्टिंग आपरेशन में भाजपा सदस्यता अभियान की खुली पोल... | प्रसाद में मिलावटः आस्था पर गहरा आघात | स्वच्छता ही सेवा 2024 | सामूहिक क्षमायाचना एवं थांदला स्पर्शना को लेकर अणु दर्शन यात्रा का आयोजन | सर्राफा व्यापारी उर्फ भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की वारदात में आभूषण रखने वाले खाली बॉक्स एक माह बाद मिले खेत में .... | राहुल गांधीः यात्रा भारत जोड़ो... विदेश में बयान... वैमनस्यता बढ़ाने वाले | ये कैसा शिक्षक... और शिक्षक दिवस...? | मोदी की गारंटी... तो मोदी की माफी क्यों...? | सोयाबीन काटने के लिए मजदूरों को नीमच ले गई पिकअप, वापसी में 8 वे पर हुआ हादसा, चालक की मौत | उपचुनाव परिणाम हुए घोषित | हिंदी दिवस पर विशेष: स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिन्दी |

गिरोह सक्रिय: एक के बाद एक थाना क्षेत्र में गैंग सक्रिय होकर चोरी घटना को दे रहे अंजाम
Report By: राघवेंद्र सिंह डोडिया 13, Aug 2021 3 years ago

image

पुलिस को नही मिलते चोर, वाहन मालिक एजेंट के माध्यम से वापस लाते है वाहन, सब कुछ जानकर अनजान बनी पुलिस 

माही की गूंज, रतलाम/जावरा। 

    जिले में शहर से लेकर गाँव तक में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है। जबकि मुस्तैदी का दावा करने वाली पुलिस इन चोरों के गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है। ताबड़तोड़ चोरी की इन घटनाओं से लोगों को अब डर सताने लगा है। लगातार हो रही घटना पुलिस की सक्रियता व रात के गस्त के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है। आखिर चोर घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर चोरों का गिरोह कैसे साफ बच निकल जाता है? चोरों का यह गिरोह इतना चालाक व शातिर है कि, घटनास्थल के आस -पास लगे रहने वाले सीसीटीवी कैमरों की रेंज में ही नहीं आता है।

    दरसल, गुरुवार रात मावता निवासी प्रकाश पाटीदार की पिकप एमपी 44 जीए 0586 घर के सामने से चोरी हो गई। वाहन मालिक ने बताया कि, वह अपने घर के सामने वाहन खड़ा कर घर के अंदर सोए थे, सुबह जब उठे तो पिकप वहां नही थी। तलाश करने के बाद नही मिली तो मावता चौकी में शिकायत दर्ज कराई। 

दो दिन पूर्व पिपलोदा से ट्राला भी हो चूका है चोरी

    पिपलौदा से मंगलवार को बारह चक्कों वाले बडे ट्राले की सनसनीखेज चोरी हो गई थी। हालांकि पुलिस ने 12 घण्टों में ट्राले को ज़ब्त कर साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि थी। ट्राले को चुराकर चोर उसे राजस्थान ले गए थे। लेकिन ट्राले में लगे जीपीएस की मदद से ट्राले सहित चोर चौमेला में ही पकड़ लिए गए। 

    वहीं कुछ दिन पूर्व कालूखेड़ा से एक और एक मावता से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। हालांकि कालूखेड़ा से जो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी उसे कोई फ़िर से रख के चला गया, जबकि एक बाइक का अभी तक नही मिली। 

पुलिस ने शांति समीक्षा बैठक में लोगों को सतर्क रहने को कहा था

    कुछ दिन पूर्व मावता मे हुई शांति समीक्षा बैठक में पुलिस ने लोगों से कहा था कि, अपने घरों और वाहनों का ध्यान रखें व वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करे। उसके बाद भी लोग लाहपरवाही बरतते हुए अपने वाहन कही भी छोड़ देते, जिससे चोर आसानी से चोरी की वारदाद को अंजाम दे देते है। 

    विश्वनीय सूत्रों की माने तो राजस्थान के कुछ गिरोह सक्रिय है, जो रतलाम-मंदसौर जिले में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें है। यह चोर इतने शातिर होते है कि, चोरी की बड़ी-बड़ी वारदात को ऐसे अंजाम देते है कि, लोगों को पता भी नही लगता, बाद में चोर दो पहिया, चार पहिया वाहन अपने क्षेत्र मैं ले जाके रख देते है। 

एजेंट के माध्यम से चोरी हुआ वाहन फिर मिल जाता है

    यह लोग वाहन चोरी कर ले जाते है फिर इनके एजेंट ही अपने को सम्पर्क करते है कि, आपका वाहन में दिला तो दूंगा, लेक़िन उस व्यक्ति ने किसी को बेच दिया है अब उससे खरीद के आप को लेना पड़ेगा। उसके बाद डील फिक्स होती है उसमे एजेंट का भी कमीशन होता है और अपना वाहन खुद को ही वाहन की वेल्यूवेसन देख कर पैसे लेते है।

    यह गिरोह इतना निडर बन गया कि, बड़ी से बड़ी वारदाद को दिन में अंजाम दे देते है,  इनको पुलिस का भी ख़ौफ़ नही रहता है। इन गिरोह के बारे में पुलिस को भी पता रहता है लेक़िन पुलिस के हाथ यह चोर आसानी से पकड़ में नही आते है।

गिरोह की मदद गाँव का एक व्यकि भी करता है

    इन गिरोह को गाँव का व्यकि भी गाइड करता है वह पूरी जानकारी देता है कि, कहा वाहन खड़ा है, कहा से रास्ता है और किस रास्ते से ले जाना है। किसी भी वारदाद को अंजाम देने से पहले यह रेकी करते है उसके बाद बडी से बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है, वह व्यकि इन्हीं के लिए काम करता है। मावता चौकी प्रभारी ने बताया कि, सुबह पिकप चोरी का आवेदन आया, छानबीन कर रहे जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। 


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |