Contact Info
श्री नारायण साईं जी का जन्मोत्सव भक्तों ने धूमधाम से मनाया
माही की गूंज, चं.शे. आजादनगर
महंत श्री यति भावेशानंदजी सरस्वती हिन्दू आश्रम गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा हिंदू समाज के युवा साथियों को सनातन धर्म की जानकारी दी। कई शरीर के अंगों की जानकारी दी दिमाग व्यक्ति का किस प्रकार से काम करता है, एक ही परिस्थिति में दोनों हाथ से अलग-अलग काम नहीं कर सकते हैं, पर अपन करेंगे तो उससे दिमाग ज्यादा विकसित होगा और उस प्रकार से कई आयुर्वेदिक नुक्से बताएं गए। वही आज श्री नारायण साईं जी का जन्मोत्सव भी भक्तों मातृ-पितृ पूजन कर मनाया गया। जिस पर बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा की और गुरु जी का आशीष वचनों का अनुसरण किया वह अपने पिता की परिक्रमा कर आरती की गई, इसके पश्चात 1 घंटे का बौद्धिक रहा। प्रोग्राम कालिका माता मंदिर धर्मशाला में किया गया।
जिसमें युवा मोर्चा के अभिजीत मोंटी डावर, चित्रांशु मोडीया और कालू मंडलोई की विशेष भूमिका रही। हरेन्द्र राठौड़, राजू राठौर, गौरव सोनी, राजू वाणी, जूली, दीपक राठौड़, सज्जन, राजेंद्र चौहान चौधरी, निलेश माहेश्वरी, मनोज देवड़ा, जय बागड़ी, सचिन भाई, गोल्डी राठौड़, दशरथ राठौड़, भूपेन्द्र चौहान, राजू जायसवाल,अनिल राठौड़, अशोक भटेवरा आदि उपस्थित थे।