माही की गूंज, अमझेरा।
लुहारकुॅआ मोहल्ले में बुधवार को विधिविधान के साथ भगवान पशुपतिनाथ भगवान सहीत शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महामंडलेष्वर घनष्यामदासजी महाराज के सानिध्य में एवं यज्ञाचार्य आनंदजी शुक्ला द्वारा विधिविधान के साथ संपन्न कराई गई। इस मौके पर महिला भजन मंडल के द्वारा समुधुर भजन प्रस्तुत किये गये तथा आरती उतार कर प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही शाम को नगर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर महाप्रसादी ग्रहण की।