माही की गूंज, बड़वानी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 20 हजार स्ट्रीट वेण्डर के खातो में बिना ब्याज के 10-10 हजार रूपए अंतरित किए। इस दौरान उन्होने बड़वानी जिले के ग्राम मोयदा की स्ट्रीट वेण्डर श्रीमती मंगला जाधव से वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान सीधी चर्चा भी कर उन्हें बिना ब्याज की मिली राशि से पुनः स्थापित अपनी होटल व्यवसाय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।
कचोरी खिलाओगी या समोसा
मंगला दीदी के लाॅकडाउन की परेशानियों से उबरने में सहायक बनी स्ट्रीट वेण्डर योजना से मिली राशि से पुनः प्रारंभ होटल पर कचोरी-समोसा रखा देखकर मुख्यमंत्री ने पूछा कि वे मोयदा आयेंगे तो उन्हें वह कचोरी खिलायेगी या समोसा, इस पर मंगला दीदी ने जवाब दिया कि भैया को तो में दोनो चीजे खिलाउंगी।
होटल की राशि बच्चों की पढ़ाई पर नही करने देंगे व्यय
मुख्यमंत्री ने मंगला दीदी से चर्चा के दौरान जाना कि पुनः प्रारंभ इस होटल से कितनी कमाई और बचत हो जाती है। इस पर मंगला दीदी ने बताया कि 500 से 700 रूपए की प्रतिदिन कमाई हो जाती है। जिस दिन हाट-बाजार रहता है उस दिन ज्यादा कमाई होती है। इससे 3 बच्चों सहित उनके 5 सदस्यी परिवार का गुजर - बसर हो जाता है और दोनो पुत्रियों की पढ़ाई भी चल रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने मंगला दीदी को बड़े भाई के नाते बताया कि, वे बच्चियो की पढ़ाई पर दुकान की राशि व्यय न करें । इसके लिए उनका मामा अपनी योजना के तहत सम्पूर्ण पढ़ाई निःशुल्क करवायेगा।