कई झांकियां और 10 फिट के हनुमानजी होंगे आकर्षण के केंद्र
माही की गूंज, अमझेरा।
भादव मास के प्रथम सोमवार 4 सितंबर को लगातार छंठवे वर्ष में नगर अमझेरा में शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के राजाधिराज भगवान श्री राजराजेश्वर महादेव पालकी में शाही ठाट-बाट के साथ प्रजा का हाल जानने लिए नगर भ्रमण पर निकलेगें। जिसमें ऊंट, घोड़े, बग्घि, बैंड-बाजो व विभिन्न झांकीयॉ निकाली जाएगी। जिसके तहत उज्जैन की तोप, केरल के 10 फिट के हनुमानजी, इन्दौर के राधा-कृष्ण कलाकार, महाकाली का विराट स्वरूप, शिव-पार्वती, अघोरी साधना, धुंआधार ग्रुप की प्रस्तुती, नालछा की प्रसिद्ध महाकाल सनातन झांझर मंडली, नासिक ढोल, विहिप बजरंगदल प्रखंड अमझेरा की झांकी, वरदेश्वर महादेव की झांकी, अंजनी धाम चालनी की झांकी, क्षत्रिय कुशवाह समाज अमझेरा की झांकी, सिंगार ग्रुप की झांकी, रायल स्कुट बैंड एवं झांकी, हिन्दू चेतना मंच की शिव अघोरी प्रस्तुती, पिपलेश्वर महादेव की झांकी, जय मारूती नंदन केशवी की झांकी, केशरी नंदन हनुमान मंदिर की झांकी, राजराजेश्वर महादेव की झांकी, मंगलम पब्लिक स्कुल की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी, वहीं क्षेत्र के संतगण सम्मिलीत होगें। शाही सवारी प्रातः 11 बजे अमका-झमका तीर्थ भगवान राजराजेश्वर महादेव के प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी। इस संबंध में समिति के सदस्यों के द्वारा तैयारीयों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। वहीं जिनके द्वारा पंचायत सचिव व बिजली कर्मचारीयों साथ सवारी मार्ग रूट का अवलोकन किया गया जिसमें आनेवाली बाधाओं व बिजली केबल आदि को चिन्हीत कर सही करने की बात कही गई।