खाटला बैठकों का दौर प्रारंभ बड़ी सभाएं भी होगी
माही की गूंज, आम्बुआ।
आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसके लिए राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे थे। 2 नवंबर को नाम वापसी का समय था। विधानसभा क्षेत्र जोबट (192) में नाम वापसी के बाद 7 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाने के बाद प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सेना पटेल ने कुछ ग्रामों में मतदाताओं से मुलाकात करने का समाचार मिला है।
जैसा कि विदित है, विधानसभा 2023 के चुनाव प्रदेश में होने जा रहे हैं आगामी 17 नवंबर को प्रदेश की जनता नई सरकार चुनने जा रही है। विगत दिनों फॉर्म भरने में विभिन्न प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया तथा फॉर्म भरे कुछ ने पार्टियों से तो कई ने पार्टियों से बगावत कर निर्दलीय तो कुछ नए प्रत्याशियों ने भी निर्दलीय फॉर्म भरे। जोबट विधानसभा क्षेत्र क्र. 192 में नाम वापसी पश्चात 7 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें से 2 राष्ट्रीय पार्टियों तथा शेष 5 निर्दलीय रूप में भाग्य आजमा रहे हैं। क्षेत्र में इस बार त्रिकोणी मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि चौथ प्रत्याशी जो कि कांग्रेस से बगावत कर मैदान में डटा है उसे भी कम नहीं आंका जा सकता है। फिर भी कांग्रेस भाजपा तथा भाजपा से बगावत कर पूर्व विधायक तथा वन निगम अध्यक्ष के मध्य मुकाबला माना जा रहा है। आगामी दिनों में प्रचार प्रसार की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जाएगा कि, ऊंट किस करवट बैठेगा। 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद जैसे ही चुनाव चिन्ह आवंटित हुए चुनाव का शोर सुनाई पड़ने लगा। यही नहीं कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती सेना पटेल निर्वाचन कार्यालय से वापस निकालने के बाद अपने गृह अलीराजपुर जाते समय मार्ग में पढ़ने वाले कुछ ग्रामों में जनसंपर्क के रूप में खाटला बैठक भी करती नजर आई। जिससे लगता है कि, आगामी समय में पूरी आक्रामकता के साथ मैदान में सक्रिय होगी इधर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी कार्यकर्ता भी 3 नवंबर से प्रचार हेतु मैदान में उतरकर चुनाव को रोचक बना देंगे।