Contact Info
कलेक्टर ने अंजड़ मंडी पहुंचकर किया कपास खरीदी का निरीक्षण
माही की गूंज, बड़वानी
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आज अंजड़ कृषि उपज मंडी पहुंचकर, सीसीआई द्वारा की जा रही कपास खरीदी के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर में संचालित एक जिनिंग फैक्ट्री का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
मंडी परिसर में सीसीआई द्वारा की जा रही कपास खरीदी के कार्य का अवलोकन कर मौके पर उपस्थित सीसीआई के पदाधिकारियों एवं किसानों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित दो वाहनों की जांच करने पर संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर मौके पर उपस्थित एसडीएम राजपुर अभयसिंह ओहरिया को उक्त दोनों वाहनों में लदी कपास से संबंधित कागजातों का परीक्षण कर, सही पाए जाने पर छोड़ने एवं गलत पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीसीआई के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ही किसानों से कपास खरीदना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों को भी चेताया कि, वह भी निरीक्षण कर सुनिश्चित कराएंगे की किसी भी स्थिति में गैर किसानों का कपास गलत तरीके से कोई विक्रय ना करने पाए, यह सुनिश्चित करेंगे।