माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ बोरझाड़ तथा मेघनगर के युवा मित्र 12 दिनों की चार धाम यात्रा कर वापस घरों को लौटने पर परिजनों मित्रों ने भव्य स्वागत कर सफल यात्रा की बधाई दी।
हमारे संवाददाता को यात्रा से वापस लौटे युवक जितेंद्र गोयल, वीरेंद्र, मनोज सोलंकी, प्रवीण प्रजापत, शिवम सेन तथा पंकज चौहान निवासी आम्बुआ, बोरझाड़, मेघनगर ने बताया कि वे सभी चार धाम यात्रा हेतु पहली बार गए। पहाड़ों पर जाने का यह पहला अनुभव था सभी युवक यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ धाम के साथ ही ऋषिकेश, हरिद्वार भ्रमण दर्शन कर लौटे हैं मौसम की अनुकूलता प्रतिकूलता के बीच यात्रा सुखद रही वापस लौटने पर परिवार में हर्ष व्याप्त है घर वापसी पर सभी का स्वागत किया परिवार मित्रों ने सुखद यात्रा पर बधाई दी।