अस्थाई जेल पहुंच कर लोगों को अहसास हुआ अपनी भूल का, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी ऐसा न करने की सलाह
माही की गूंज, बड़वानी
एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर एवं नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे के निर्देशन में रविवार को भी बड़वानी नगर में रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान 70 से अधिक ऐसे लोग जो बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे थे उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि वसूली गई। वहीं दुकानों पर बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल पहुंचाया गया। अस्थाई जेल पहुंचने पर लोगों ने जहां अपने कृत्य पर माफी मांगी वही सोशल मीडिया पर अपने संदेश भरे पोस्ट कर अपने परिजनों, साथियों से उनके सामान गलती ना करने का अनुरोध भी किया।
वहीं बस स्टैंड पर संचालित नमामि भोजनालय एवं रेस्टोरेंट, झंडा चौक पर संचालित सोनीजी भोजनालय को गाईडलाइन के नियम को न मानते हुए अपने रेस्टोरेंट में लोगों को बैठाकर भोजन कराते हुए पाए जाने पर अधिकारियों द्वारा मौके पर ही सील कर दिया गया। वही उन पर जुर्माना लगाकर वसूलने की कार्रवाई भी की गई है।