मुख्यमंत्री ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए जताया शोक
माही की गूंज, उज्जैन।
आखिरकार फिर एक बार पतंग उड़ाने वाले धागे ने एक युवती की जान ले ली, हादसा उज्जैन में हुआ, जहां 20 वर्ष की छात्रा का चाइनीज मांझे से गला कट गया। हादसा उस वक़्त हुआ जब छात्रा, ममेरी बहन को लेकर एक्टिवा से जा रही थी। जीरो पॉइंट ब्रिज पर गर्दन से मांझा उलझ गया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, नेहा जो कि महिदपुर तहसील के नारायणा गांव की रहने वाली है। उज्जैन में मामा के यहां पढ़ाई करने आई थी। शनिवार को नेहा अपने मामा की बेटी के साथ एक्टिवा में कही जा रही थी इसी दौरान नेहा गाड़ी चलाते समय अचानक चाइनीज माँझे की चपेट में आ गई माँझा उसके गले में फंस गया और ब्लेड की धार की तरह पतले माँझे ने नेहा के गले की नस कुछ सेकंडस में ही काट दी, जिससे नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मौत से पहले नेहा मौके पर छटपटाती रही लेकिन उसकी मदद की कोई आगे नहीं आया, घटनास्थल पर खून फैल गया था। एक्टिवा भी खून से लाल हो गई। नेहा की मामा की बेटी को भी चोट आई है। लोग तमाशबीन बने रहे, तभी वहां से एडवोकेट रविंद्रसिंह सेंगर निकले तो उन्होंने छात्रा को अपनी कार में पाटीदार अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक नेहा दम तोड़ चुकी थी। प्रतिबंधित चाइनीज डोर को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख व्यक्त करते हुए गहरा शोक प्रकट किया।