माही की गूंज, उदयगढ।
उदयगढ मुख्यालय पर शासकीय शराब की देशी-विदेशी दोनो दुकान खण्डाला रोड पर संचालित है। उक्त दुकान के आसपास रहवासी मकान होकर दुकान गाव के मध्य मे संचालित की जा रही है।जबकि शराब की दुकान के करीब 20/40 मीटर की दूरी पर राजस्व कार्यालय, अंशुल विधा मंदिर प्रायवेट स्कुल तथा मुस्लिम समाज की मस्जिद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति फॉरेस्ट विभाग आईटीआई बैंक ऑफ बड़ौदा का कयोसक सेंटर के अलावा मेडिकल स्टोर एलीजेंशी एकेडमिक प्रा ईवेट शाला भी है। जहाॅ पर स्कूली बालक बालिका ओ का आना जाना बना रहता है साथ ही पालकगण भी सुबह शाम अपने बच्चो शाला छोडने व घर पर ला ले जाने का इसी मार्ग व शराब की दुकान से होकर गुजरना पडता है। शराब की दुकान पर आये दिन लोग शराब पीकर झगडा फसाद करते है। जिस पर इस मार्ग परआने जाने वाले राहगीरो को व, जबकि शिवराज सिंह सरकार ने आते बंद करवा दिए हैं फिर भी अंग्रेजी शराब दुकान और दुकान देसी शराब के सामने बिठा कर पिलाना कितना गलत है आसपास के रहवासी लोगो को काफी परेशानी होती है और शराबी लोग आपस मे पत्थर बाजी कर झगडते है तो उनको भी असुरक्षा होकर भय बना रहता है। जिसके लिए ल शराब की दुकान के आसपास रहने वाले समस्त रहवासियो तथा इस मार्ग पर स्कूल के बालक बालिक ओ के पालकगणो व सर्व समाज के लोगो ने सामुहिक हस्ताक्षर अभियान चलाकर शराब की दुकान व गोडाउन तत्काल हटाने के लिए ग्राम पंचायत उदयगढ मे आवेदन दिया गया था।
जिस पर सरपंच ने ग्राम पंचायत उदयगढ मे विधिवत दिनाक 27/01/2023 बैठक आयोजित कर देशी विदेशी शराब दुकान व गोडाउन हटाने के लिए ठहराव प्रस्ताव क्रमाक 8 के तहत पारित कर प्रतिलिपि जनपद अध्यक्ष के नाम जनपद उदयगढ को प्रेषित की गई। वही उक्त ठहराव प्रस्ताव की प्रति के आधार पर शराब की दुकान व गोडाउन खन्डाला रोड से हटाने का मामला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुर्व विधायक नागरसिह चौहान व जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल जी चौहान भाजपा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजु मुवेल हिंदू युवा जनजाति के मंडल अध्यक्ष प्रकाश जमरा के माध्यम से जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिह के पास भी पहुचाॅ।
बताया जा रहा है कि, कलेक्टर राघवेन्द्र सिह ने दुकान व गोडाउन रहवासी ईलाके से हटाने के लिए निर्देश भी दिए थे। परन्तु ठेकेदार ने अपनी मनमानी से उक्त दुकान आज तक नही हटाई।
ग्राम उदयगढ के नगरवासियो ने पुन: माग की है कि उक्त शराब की दुकान व गोडाउन तत्काल हटाई जाकर पिडित व आम जनता को व बालक बालिकाए व महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करे, वर्ना जन आन्दोलन किया जायेगा।