![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/64c67ca848771_IMG-20230730-WA0006.jpg)
माही की गूंज, उदयगढ।
आज उदयगढ मुख्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी उदयगढ के अन्तर्गत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड के उपस्थित मे मण्डलम व सेक्टर प्रभारियो की एक वृहद बैठक सम्पन्न हुई। बैैठक मे विशेष रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड, जिला सगंठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, जिला सचिव सोनु वर्मा, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिह मुझाल्दा, कार्यवाहक अध्यक्ष कुवरसिह खराडी, ब्लाक संगठन मंत्री नगरसिह वसुनिया, मण्डलम अध्यक्ष नाथु खराडी, मण्डलम अध्यक्ष बाथु बघेल, जिला मिडिया प्रभारी अफजल हुसेन, मण्डलम अध्यक्ष राजा तोमर तथा समस्त सेक्टर प्रभारी, सहायक प्रभारी, बुुथ बीएलए आदि उपस्थित रहे।
बैठक मे मण्डलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी सहप्रभारी व बीएलए की बैठक लेकर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड, जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान द्वारा सभी को बुथ संबधी जबावदेही सौपी गई। साथ ही नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म सौपकर अधिक से अधिक महिलाओ को काग्रेस की योजना से जोडा जाए और उन्हे यह बताए की काग्रेस की सरकार बनेगी तो बिना कीसी भेदभाव के सभी महिलाओ को नारी सम्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। ये हि नही बैठक में यह भी बताया गया कि, 19 जुलाई 2023 से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा सिधी जिले से प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया व मप्र आदिवासी काग्रेस अध्यक्ष रामुटेकाम के नेतृत्व मे प्रारंभ होकर 6 जुलाई 2023 को जोबट विधान सभा से गुजर कर 7 जुलाई को झाबुआ मुख्यालय पर यात्रा का समापन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमे प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व पुर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिह भी सम्मलित होगे।
जिस संदर्भ मे काग्रेेस जिलाध्यक्ष अलिराजपुर राठौड ने सभी काग्रेस कार्यकर्ता ओ से अपील की है कि आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का स्वागत करते हुए झाबुआ मुख्यालय पर यात्रा समापन कार्यक्रम मे अधिक से अधिक सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।