Contact Info
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माणों को प्रशासन ने किया ध्वस्त
माही की गूंज, बड़वानी
जिला प्रशासन ने दशहरा मैदान से लगी रोड की आधा एकड़ भूमि पर कब्जा कर बनाए गए फर्नीचर के शोरूम को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर के देखरेख में चली इस कार्रवाई के दौरान लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए मूल्य की महत्वपूर्ण शासकीय भूमि मुक्त कराई गई है। शेष रहे ढांचे एवं उसके पीछे बने कारखाने को भी हटाने की कार्यवाही कल प्रातः प्रारंभ की जाएगी।
एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने बताया कि, दशहरा मैदान से लगी इस रोड के नारे की महत्वपूर्ण जमीन पर शब्बीर हुसैन एवं मेहंदी हुसैन ने कब्जा कर अपना फर्नीचर का शोरूम एवं कारखाना बना रखा था। जिसे आज तोड़ा गया है, शेष अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अंधेरा हो जाने के कारण कल की जाएगी।