Contact Info
हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन


माही की गूंज, अलीराजपुर
हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुुर जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड़ को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में हिन्दू युवा जनजाति संगठन बताया कि, जिले की मेघनगर जनपद पंचायत के ग्राम नौगांवा खराडी फलिया निवासी मजदूरी के लिए गुजरात के मोरवी जिले के मकनसर गांव में स्थित बडा सिरमिक कारखने में मजदुरी के लिये गये थे जिनमे 7 वर्ष की बालिका भी थी। झारखंड के दुर्गाचरण उर्फ टारजन ने बालिका का अपहरण कर मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी। हिन्दू युवा जनजाति संगठन मांग की है कि, ऐसे दरिदें को तत्काल फासी दी जाए।
ज्ञापन देते समय हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर, जिला महामंत्री कालू रावत, हेमन्त तोमर, जिला मंत्री सुरेश मण्डलोई, अनूप डावर, मुकेश चौहान, जिला प्रवक्ता बीरबल डडुवे, चांदपुर मंडल अध्यक्ष रोशन पचाया, जयराज, नानसिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
