माही की गूंज, नानपुर।
नानपुर से चार धाम यात्रा के लिए वाणी समाज का जत्था दर्शन के लिए रवाना हुआ। समाज के पानसेमल, निवाली से भी इस यात्रा मे सम्मिलित हुए है। यात्रा के लिए नानपुर से संतोष कुमार वाणी, सेवंता वाणी व रामेश्वर वाणी, पुष्पा वाणी, निवाली से भेरूलाल वाणी, पानसेमल से नरेंद्र कुमार वाणी सपत्नीक शामिल हुए। यात्रा से पूर्व यात्रियों ने पथवारी पूजन सहित गोशाला पहुँचकर गो माता का आशीर्वाद लिया। एक माह तक चलने वाली यात्रा मे मप्र, राजस्थान, उतराखंड,उत्तर प्रदेश, उत्रांचाल, हिमाचल प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलो का दर्शन कर लौटेंगे जिसमे दुर्गम यात्रा बद्रीनाथ, गंगोत्री, वैष्णोदेवी, केदारधाम, ऋषिकेश सहित अनेक स्थानों का दर्शन करेंगे। इस अवसर पर यात्रियों के ईष्ट मित्र, परिजन, सहित सगे संबन्धी, ने पुष्मालाओ पहनाकर उन्हे गोशाला से विदाई दी गई। समाज के केंदीय अध्यक्ष मनोहर लाल वाणी, सुरेश चंद्र वाणी, दिनेश वाणी, समाज अध्यक्ष डॉ राजनिकांत वाणी, मुकेश(मक्कु) वाणी, उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी, वीरेंद्र वाणी सहित अनेक समाज जन उपस्थित होकर उनकी मंगल मय यात्रा की कामना की।