माही की गूंज, रतलाम।
झारखण्ड के दुमका में मित्रता स्वीकार नही करने पर जिहादी शाहरुख ने बहन अंकिता पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने का अमानवीय कृत्य किया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी इसी प्रकार देश मे हो रहे कई लवजिहाद में हिन्दू बहनों की हत्याएं के विरोध में 7 सितम्बर 2022 को पूरे मालवा प्रान्त में विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी मातृशक्ति द्वारा ज्ञापन दिया गया। इसी अनुसार जिला जावरा में भी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम कार्यलय जावरा) पर ज्ञापन दिया गया। जिसमें जावरा जिले की विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बहनों की उपस्थिति रही। ज्ञापन का वाचन दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका भारती शर्मा ने किया।