माही की गूंज, अलीराजपुर।
मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अपराधों की देश भर में चर्चा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की महिलाओं को एक चिट्ठी भेजी है। रक्षाबन्धन के मौके पर भेजी गई इस चिट्ठी में शिवराज ने अपने 13 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अगले 5 वर्ष के लिए समर्थन मांगा है। उन्होंने लिखा है कि, आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं वह आपकी मदद से ही सम्भव हो सका है। 30 लाइन के इस छपे हुए पत्र में शिवराज ने लिखा है कि, आने वाले 5 वर्षों में अपनी बहनों, भांजियों और बेटियों के लिए अधिक सुरक्षित, सम्मानित और खुशहाल वातावरण बनाकर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना ही मेरे जीवन का मिशन है।
आज सुबह से ही एक पत्र चर्चा में है, जो मामा शिवराज ने अपनी लाड़ली बहनों के लिए भेजा है और लिखा है, इस पत्र के पहुंचते ही यह समझ लेना कि आपका भाई आप के द्वार पर आ गया है। खुद को प्रदेश की बच्चियों का मामा बताने बाले शिवराज ने इस पत्र में वे सभी काम गिनाए हैं जो अब तक उनकी सरकार के द्वारा किए जा चुके हैं, महिलाओं को शिवराज की रक्षा चिट्ठी भेजी जा रही है।