माही की गूंज, झाबुआ।
लोकसभा चुनाव 2024 के चलते नाको पर एवं गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र में मुस्तेदी से अवैध परिवहन पर एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए है। साथ ही जिले की बार्डर क्षेत्र में लगी चेक पोस्ट को वाहनों की सघन चेकिंग किस तरिके से करना है, इस हेतु भी लगातार मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। 5-6 अप्रेल की दरमियानी रात्री लगभग 2 बजे बॉर्डर चेक पोस्ट पर लगी पुलिस एवं एसएसटी की संयुक्त टीम के द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान पिटोल नाके पर राहुल ट्रैवेल्स की बस क्रं एमपी 13 जेड 6432 जो इंदौर से राजकोट गुजरात की तरफ जा रही थी। जिसे चेक करने पर उसमें रखे बोरियों में 500-500 रुपए की गड्डी थी। व एक छोटी थेली में चांदी की सिल्लीया रखी हुई थी। जिसे संयुक्त टीम द्वारा समक्ष पंचानों के नोटो की गिड्डयों की गणना करने पर 1 करोड़ 28 लाख नगद रूपए होना पाया गया। चांदी की सिल्लीयों का वहन करने हेतु तोल काटा बुलाया गया। जो पंचानो के समक्ष वहन किया गया जो चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम पाया गया। बस के ड्रायवर विनोद पिता राधेश्याम हिरवे व योगेश डडोरे पिता लखन जी से पुछताछ की गई जिन्होने किसकी राशि एवं चांदी है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया। व यात्रियों से भी पुछताछ करने पर इसके बारे कोई जानकारी नहीं होना बताया। किसी ने भी उक्त राशि व चांदी पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की। नगदी एवं चांदी को एसएसटी टीम द्वारा मौके पर जप्त किया गया है। जिसे कोषालय झाबुआ में रखवाया गया है। उक्त नगदी व चांदी किसकी है व कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रहीं है।