माही की गूंज, मेघनगर।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 में मेन रोड पर 50 से 60 वर्ष पुराना एक कूप जो हमेशा 12 महीने पानी से भरा रहता है। कितनी भी गर्मी हो उसके बावजूद भी इस कूप के पानी का उपयोग हमेशा इस वार्ड में रहने वाले हर एक व्यक्ति अपनी दिनचर्या में आने वाले नहाने धोने कपड़े धोने में उपयोग करते है। परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस कूप के अंदर कुछ दूषित पदार्थ डालकर इस पानी को दूषित कर दिया गया। पिछले वर्ष भी इस तरह की घटना इस वार्ड में इस कूप पर हो चुकी है। जिससे इस वार्ड में रहने वाले 70 से 80 मकान जोकि पानी की तकलीफ को झेल रहे हैं और इस समय यहां पर दशामाता का त्योहार भी मनाया जाता है।
वार्डवासियों का कहना है कि, श्रावण के इस माह में ऐसा कार्य करने वालों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। प्रशासन से निवेदन है कि, इस कूप की सफाई की जाए ताकि फिर से इस कुएं का पानी का उपयोग इस वार्ड में रहने वाले कर सके।