Contact Info
कलयुगी शिक्षक कुन्दन निकला कोयले की खान, अपनी ही शिष्या के साथ की छेड-खानी, सोशल मिडिया पर कहा आई लव यू
कलयुगी शिक्षक कुन्दन
मामलाः स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दरसिह परमार के गृह जिले का...
माही की गूंज, शाजापुर।
जहा 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है वही शिक्षक को माता-पिता से भी उच्च दर्जा दे कर गुरू की पदवी दी गई है। वही शिक्षक दिवस के इस पखवाडे मे ही नाम तो पिता गोविन्द ने अपने बेटे का कुन्दन रखा, पर यह कुन्दन पुत्र उर्फ शिक्षक एक कलयुगी शिक्षक होकर अपनी ही शिष्या को पहले सोशल मिडिया पर वार्तालाप कर बदनियत से आई लव यू कह डाला और फिर छात्रा से आई लव यू कहने के लिए भी सोशल मिडिया पर दबाव बनाता रहा। लेकिन छात्रा ने अपनी मान-मर्यादा एवं परिवार की प्रतिष्ठा के साथ अपने संस्कारो को महत्व देकर कलयुगी शिक्षक के झासे मे नही आई। तो स्कुल मे जब छात्रा आई तो कलयुगी शिक्षक ने छात्रा के साथ छेडखानी की हरकत करने मे भी नही चुका। यह पुरा मामला कही और का नही बल्कि स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार के गृह जिले शाजापुर का है।
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक द्वारा अपनी बेटी की उम्र की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के स्वजन ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक को सबक सिखाते हुए सार्वजनिक रूप से स्कूल में स्वजन द्वारा शिक्षक की पिटाई भी की गई। स्कूल स्टाफ ने बमुश्किल शिक्षक को नाराज लोगों से बचाया। स्कूल के जिम्मेदारों का कहना था कि, शिक्षक की करतूत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। ग्राम मोरटा केवड़ी निवासी कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने स्कूल के शिक्षक कुंदन पिता गोविंद प्रसाद वर्मा (52) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रा द्वारा की गई शिकायत के अनुसार शिक्षक वर्मा द्वारा सोमवार को उसे अलग कमरे में बुलाया और गलत नीयत से हाथ पकड़ लिया। शिक्षक दस दिनों से बात करने के लिए परेशान कर रहा है। शिक्षक द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भी छात्रा को अश्लील संदेश भेजे गए जिसमे कलयुगी शिक्षक ने छात्रा को प्रपोज करते हुए आई लव यु तक कह दिया, जिसके स्क्रीन शाट भी पुलिस को दिए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहै है। छात्रा ने बताया कि, शिक्षक ने उसे अकेले में मिलने बुलाया। नहीं आने पर फेल करने की धमकी दी। इस पर छात्रा ने शिक्षक की हरकतों के बारे में अपने परिजनो को बताया। नाराज परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई।
कलयुगी शिक्षक कुन्दन ने सोशल मिडिया पर छात्रा से कहा आई लव यू और छात्रा पर आई लव यू कहने का बनाया दबाव