Contact Info
अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओ ने राज्यमंत्री परमार का किया पुतला दहन
माही की गूंज, शाजापुर
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर शाजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश कप्तान द्वारा कल आयोजित हुई प्रबंध समिति की बैठक में अपनी मांग रखी गई थी, जिसमें जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर एवं रेंडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी। राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को शाजापुर का कोरोना प्रभारी मंत्री बनाया गया है, इसके बाद भी प्रभारी मंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने में व्यस्त थे। वही शाजापुर के हालत बद से बदतर दिखाई दे रहे है। जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाजापुर बस स्टैंड पर राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार का पुतला फूंका। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता नरेश कप्तान ने बताया कि, उन्होंने अपनी मांग कलेक्टर के सामने भी रखी लेकिन कलेक्टर ने भी उनकी मांग नहीं मानी इसलिए राज्यमंत्री परमार का उन्होंने पुतला फूंका है।