Contact Info
प्रभारी मंत्री ने अस्पतालों का निरीक्षण कर कोरोना से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा
ऑक्सीजन पाईप लाइन में लिकेज होने पर मंत्री हुए नाराज
माही की गूंज, शाजापुर।
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव ने आज शाजापुर जिले के अकोदिया एवं शुजालपुर के अस्पतालों का निरीक्षण कर कोरोना से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे, एसडीओपी वीएस द्विवेदी, दिनेश शर्मा, शीतल भावसार, विजय सिंह बैस, संतोष बराड़ा, गोपाल सिंह राजपूत, नरेन्द्र यादव भी उपस्थित थे।
अकोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया ने ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रखे गए कन्सन्ट्रेटर की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि, मरीजों का अब आरटीपीसीआर टेस्ट ही किया जा रहा है। आरएटी टेस्ट बंद कर दिया गया है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने चिकित्सालय के पीछे जमें पानी एवं गंदगी को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीडी बढ़ाने के लिए भी उन्होंने कहा।
शुजालपुर में प्रभारी मंत्री श्री यादव ने प्रधानमंत्री केयर फंड से 200 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी ने पीएसए प्लांट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उपचार की जानकारी ली। यहां सीहोर जिले के मानाखेड़ा मुल्ला ग्राम के भर्ती मरीज बाबुलाल से उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने मरीज से कहा कि, यहां उपचार बढ़िया होगा, चिन्ता मत करना, चिकित्सक को निर्देश दिए गए हैं। इस वार्ड में महिला एवं पुरूष को एक साथ भर्ती करने पर प्रभारी मंत्री ने महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग बेड निर्धारित कर पर्दे से विभाजित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने प्रायवेट वार्ड में भी भर्ती मरीजों से चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने प्रायवेट वार्ड एवं जनरल वार्ड की दीवारें खराब होने से उनकी मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सक से प्रतिदिन आने वाले मरीजों एंव उपलब्ध स्टाफ की जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने शुजालपुर के ही मंडी क्षेत्र के अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आई परेशानी को देखते हुए संभावित तीसरी लहर को पहले ही रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शासकीय चिकित्सालयों में बेहतर सुविधाओं का इंतजाम किया जायेगा।
ऑक्सीजन पाईप लाइन में मिला लिकेज
शाजापुर प्रभारी मंत्री श्री यादव ने जिला चिकित्सालय का किया, इस निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के नव निर्मित बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआइसीयू) के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन पाईप लाइन में लिकेज मिलने पर मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। ऑक्सीजन लाइन में लिकेज होने तथा ऑक्सीजन का फ्लो सही नहीं होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि, सिविल सर्जन स्वयं जाकर ऑक्सीजन के एक-एक पाईंट का निरीक्षण करें, किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहना चाहिये। एक छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है, इसकी गंभीरता का ध्यान रखें। यह सिविल सर्जन की जवाबदारी है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें।