माही की गूंज खंडवा
जिले के बड़ी छेगाव विकास खंड के ग्राम पंचायत देशगाव में इन्दोर-ईच्छापुर हायवे मार्ग पर गेस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया हादसे में 5 दुकाने व 2 मकान आग के हवाले हो गए।
उक्त घटना के बारे में बताया जा रहा हे कि, बडे गैस सिलेंडर से छोटे गेस सिलेंडर में गेस भरते समय हादसा हुआ। हादसे के बाद भीकनगाव, खंडवा ओंकारेश्वर, सनावद, बड़वाह के दमकलों ने पांच दुकानों व 2 मकान में लगी आग पर काबू पाया। इन दुकानों में मोबाइल शाप, किराना, अन्य घरेलु सामान जल कर खाक हो गया है। उक्त हादसे की सुचना मिलने पर बड़ी छेगाव के थाना प्रभारी, पधाना एसडीएम, विधायक श्री राम दागोरे, पटवारी मोके पर पहुंच गए थे। बाद में मोके पर घटना का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अपने काफिले के साथ पहुंचे। बताया जा रहा हे कि, यहां पर अक्सर हाईवे मार्ग होने के कारण ट्रक वाले अपने भोजन के लिए ईंधन की पुर्ती करने के लिए हमेशा छोटे गेस सिलेंडर में गेस भरवाते है। यहां पर अवैध गैस सिलेंडरों को बेचने के साथ छोटी टंकियों में भी गैस भरने का भी अवैध रूप से कार्य किया जाता है। प्रशासन की अनदेखी व एक छोटी सी लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया। यह तो गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई, रहवासियों का कहना है यहां पर अवैध गैस टंकियों का व्यापार कई दिनों से चल रहा है, लेकिन प्रशासन के नुमाइंदे कार्रवाही के नाम पर आते भी हे तो खानापुर्ती कर चल जाते है, प्रशासन अगर अब भी नहीं जागा और इस अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाही नहीं करता है तो तय है भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्त घटना होने के बाद पटवारी ने नुकसानी का पंचनामा बनाया वही पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाही की जायगी बताया जा रहा हे की घटना में 2 पुलिस आरक्षक को भी चोटे आई है।