माही की गूंज, खण्डवा/पुनासा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे विकास पर्व कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामो के ग्रामीणो को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से विधायक पटेल ने ग्राम जलकुआ में जलकुआ-भुरलाय सड़क, ग्राम चांदेल में उचित मूल्य की दुकान हेतु नवीन भवन, आजीविका समुदायीक भवन एवं ग्राम उटडी में नवीन प्राथमिक शाला भवन, आजीविका समुदायीक भवन, ग्राम रोहीणी में नवीन प्राथमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला भवन की बाउंड्रीवॉल सहीत करोड़ो रूपए की लागत वाले विकास कार्यो की आधारशिला रखकर भूमिपूजन किया। विकास पर्व कार्यक्रम मे विधायक पटेल के साथ जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, नरेंद्रसिंह तोमर, इंदु दुबे, विजयलोकेन्द्र सिंह तोमर, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सुराजपालसिंह सोलंकी, लक्ष्मणसिंह राठोड एवं गंगाप्रसाद यादव सहीत अन्य भाजपा कार्यकर्ता जनपद सदस्य, सरपंच तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।