
माही की गूंज, खंडवा।
खंडवा पधाना रोड सिरपुर स्थित के पास मेसी शो रुम पर एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार शातिकुज हरिद्वार के तत्वावधान में किया गया। मुख्य यजमान गौरव पटेल के यहाँ पर यज्ञ सपन्न हुआ। यज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि पन्नालाल बिरला के द्वारा सपन्न हुआ। आयोजन में शंकर लाल पटेल, जगन्नाथ पटेल गुरुदेव, उमाशंकर बिरला, नीरज पटेल, शंकरलाल पटेल, जगन्नाथ पटेल, नीरज पटेल, दीपक पटेल के साथ सिरपुर ग्राम की समस्त मातृशक्ति ने भाग लिया है।