Contact Info
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने किए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन
माही की गूंज, खंडवा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय कुमार ठाकुर शनिवार को सुबह साढ़े 9 बजे सपत्नी हेलीकॉप्टर से ओंकारेश्वर आए। ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद मंदिर के त्रिकाल पुजारियों ने पूजा-अर्चना, अभिषेक व आरती करवाई। मांधाता क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल ने मुख्यमंत्री ठाकुर को ओमकारेश्वर भगवान का चित्र भेंट किया और शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े, एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हिमाचल श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, मैं प्रथम बार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए आया हूं, मुझे बहुत अच्छा लगा और धार्मिक दृष्टि से मनुष्य को तीर्थों की यात्रा करना चाहिए। भगवान के दर्शन करना चाहिए और संस्कार अच्छे करते हुए सत्य मार्ग पर चलना हमारा देश मजबूत हो। यही मैंने भगवान से प्रार्थना की है, कोरोना बीमारी से मुक्त हो सब अच्छे रहें स्वस्थ रहें और मस्त रहें यही मेरी कामना है। उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य जी की दीक्षा स्थली को नमन किया, फिर नर्मदा जी के तट पर जाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद ओंकारेश्वर से रवाना हो गए।
अपनी यात्रा के दौरान श्री ठाकुर ने ओंकारेश्वर होमगार्ड के अस्थाई जवान कैलाश बोरकरे से चर्चा की। 250 लोगो को डूबने से बचाने वाले कैलाश को 15 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रपति पदक मेडल प्रदान किया था।