मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीना चौहान ने हाथियाबाबा मन्दिर परिसर में विवाह की तैयारियों का लिया जायजा
माही की गूंज, पुनासा (खंडवा)।
कल सोमवार पवीत्र माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी विक्रम संवत 2079 तदनुसार दिनांक 30 जनवरी 2023 को दिवा के शुभमुहूर्त में पुनासा-मांधाता एवं अन्य क्षेत्र की 221 कन्या मानव जीवन के महत्वपूर्ण आयाम पाणीग्रहण संस्कार को अंगीकृत कर गृहस्थाश्रम में प्रवेश करने जा रही है।
विदित हो कि, मध्यप्रदेश की महती शासकीय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत पुनासा-मांधाता (खंडवा) के तत्वावधान में पुनासा-सनावद मार्ग पर स्थित सिद्धि-विनायक हाथियाबाबा मन्दिर परिसर में 221 युगल जोड़ो का विवाह संपन्न होगा। जिसकी तैयारी में जनपद पंचायत पुनासा का पूरा अमला तथा सभी पंचायतो के सचिव, सहायक सचिव एवं अन्य कर्मचारी लगे है। विवाह कार्यक्रम को निर्विध्न सम्पन्न करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी सीएस सोलंकी, तहसीलदार राजेश पाटीदार एवं जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीना चौहान की देखरेख में विवाह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। नवविवाहित दुल्हनों को उपहार स्वरूप देने के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं विवाह स्थल पर पहुच चुकी है वही शामीयाने लग चुके है। पाणीग्रहण संस्कार में महत्वपूर्ण पूजन सामग्री, हवन वेदिया बनाई जा चूकी है तथा भोजन सामग्री भी पहुच चुकी है।
सामुहीक विवाह की तैयारी में जुटे अधिकारी व कर्मचारी बताते है कि, यह कन्यादान समारोह हमारे लिये शासकीय से अधिक हमारी बेटियो के विवाह की तैयारी कर रहे है। पिछले दिसम्बर माह में मुख्यमंत्री कन्यादान समुहीक विवाह की तारीख तय करने के लगभग 15 दिनो तक ऐसा महसूस हो रहा था कि सम्भवतः विवाह के लिये पर्याप्त युगल जोड़े उपलब्ध होंगे या नही परन्तु जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पंचायतो के सचिव व सहायक सचिवो ने विवाह योग्य बालक बालिकाओं के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हे अपने घर की बजाय शासकीय समुहीक विवाह के लिये सहमत किया। नतीजतन सभी के समुहीक प्रयासो से 221 युगलों का विवाह हेतु पंजीयन हो गया तथा पंजीकृत जोड़ो को टोकन वितरित कर दिए गए है।