Contact Info
खंडवा विधायक का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
माही की गूंज, खंडवा
खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की स्कोर्पियो कार क्रमांक एमपी 46 डब्ल्यू 1134 आज सुबह भोपाल जाते समय कन्नौद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी अनुसार कार के सामने अचानक एक पशु आ गया जिसे बचाने की कोशिश में कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार सवार विधायक समेत अन्य सुरक्षित हैं।