Contact Info
दीपों की रोशनी से रोशन हुआ पं. माखनदादा का प्रतिमा स्थल
माही की गूंज, खंडवा
पत्रकारिता के पितृपुरुष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार स्व. पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती उनकी कर्मस्थली खंडवा में गरिमामय तरीके से मनाई गई। पंडित चतुर्वेदी की 132 वीं जयंती पर सुबह पत्रकारों व साहित्यकारों ने उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण किया। भारतीय आत्मा के उपनाम से पुकारे जाने वाले दादा की प्रतिमा उनकी जयंती पर जगमग हुई। संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रकारों ने दीप प्रज्जवलित किए।
जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला ने कहा कि, दादा का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। दादा ने भी दीपक की तरह विपरीत परिस्थितियों में साहित्य के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की भावना प्रज्जवलित कर देशवासियों का गुलामी के अंधकार में पथ प्रशस्त किया। इसलिए उनकी जयंती पर प्रतीकात्मक दीपक प्रज्जवलित किए गए। देश के प्रति निष्ठा और त्याग दादा के हर काम में शामिल रही चाहे वो पत्रकारिता का क्षेत्र रहा हो या साहित्य का।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन ने कहा कि, पत्रकार साथियों के साथ ही जिले की जनता को गर्व है कि देश की महान हस्ती दादा माखनलाल चतुर्वेदी की खंडवा नगरी उनकी कर्मभूमि रही है। जहां उन्होंने अपनी कलम के बल से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और लेखनी के माध्यम से अंग्रेजों को सबक सिखाया। साहित्यिक और पत्रकार जगत की महान हस्ती को उनके जन्मदिवस पर नमन है। हम सब उनके जन्मदिवस पर यही संकल्प लेते हैं कि, दादा के बताएं पद चिन्हों पर चलकर हम भी सही पत्रकारिता करते हुए देश की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के सूत्रधार भी बने। कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष श्याम शुक्ला, संजय चौबे, शेख शकील, सुनील जैन, आसिफ सिद्दीकी, निशात सिद्दीकी, गोपाल गीते, मनीष गुप्ता, जावेद खान, इमरान खान, नासिर खान, जयप्रकाश राठौर, दीपक चावरे, चुलबुल पांडे, अमिन खान, रियासत खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।