माही की गूंज, खरगोन।
बमनाला आसपास सेल्दा सुर्वा कृष्ण मंदिर में प्रातः 10 बजे सतवादी लखनऊ टेमरनी आदि गाँव रामलला से अभिषेक एवं 11 राम रक्षा स्त्रोत पाठ से यज्ञ अनुष्ठान हुआ जो 12.30 बजे तक चला। इसके पश्चात भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने एवं उसके सीधा प्रसारण को लाइव देखने के पश्चात दोपहर 1:30 बजे महा भव्यआरती व पाच सो किलो नुक्ति महाप्रसादी नगर के कृष्ण मंदिर प्रांगण में हुई। भव्य रामजी का चल समारोह पूरे नगर में भृमण कीया जो राम मंदिर व नगर मुख्य होते हुए शंकर मंदिर चौक से हुए राम मन्दिर की ओर से प्रस्थान कर बड़े चौराहे राम मंदिर पर समाप्त हुआ। जिसमे उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल हुआ। इसी कड़ी मे गाव की धर्मप्रेमीयो स्टाल लगाये, कही पर से पर सेव परमल, कहीं नमकीन, रबडी कहार समाज, राठौड़ समाज पोहा, नर्मदा कालोनी मिर्ची के भजिया का जनता ने लुत्फ 11 बजे रात्रि तक लुत्फ उठा या साथ ही बमनाला पुलिस चोकी अच्छा रहा।