माही की गूंज, खरगोन।
जिले के ग्राम बमनाला में आज कार सेवको द्वारा श्री राम मन्दिर मे साफ सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही कल बमनाला ग्राम मे भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ग्रामीणो ने स्वेच्छा दान दिया। प्रसादी तैयार करने मे हरिदादा सोहनी, अनिल साल्वे, विश्वनाथ, चन्द्र शेखर तारे, मनीष तिवारी, राजाराम पटेल, विक्रम पटेल, जयपाल सिह मडलोई, राजेश माहेश्वरी, सजय राठौड, राजेन्द्र तवर, दिलीप जोशी, गजरात राजा, अमर नायक, करण सिंह, रघुवीर सिहं, बसत चोहान, प्रमोद चौधरी, रामेश्वर राठौड़ आदी ग्रामीणजन सहयोग कर रहे है।