माही की गूंज, खरगोन।
जिले के ग्राम बमनाला में पधाना विधानसभा की नवनिर्वाचित व बमनाला की बेटी श्रीमती क्षाया मोरे का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बजरंग मदीर से भव्य रेली निकाली गई, रैली में राठोड मोहल्ले में रमेश राठोड, सजय राठोड द्वारा फल से तुला दान किया गया। सात दिवस गणगौर भवन मे चल रही भागवत कथा में श्रीमती क्षाया मोरे पहुची थी। वही महीलाओं द्वारा पधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि, मैं गांव की बेटी हूं, आपकी जो समस्या हो मुझे बताया जाय, उसको पूरा मैं करूँगी। इस अवसर पर उन्होंने कथा स्थल पर 5100 रुपये दान दिया। इस कार्यक्रम मे भगवान् गिन्नारे, राजेश महेश्वरी, राम सिह, छतर सिह तवर, राजु बादशाह, दिलीप जोशी, सरपंच दिनेश गोलकल, उपसरपच भुपेन्द्र तवर ने सभी श्रीमती मोरे का पचायत तरफ स्वागत किया।